Bhatinda : इस इलाके में फैली सनसनी, मंजर देख लोगों के पैरों तले खिसकी जमीन

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 08:45 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : वहिमन दीवाना गांव में शनिवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब दर्शन सिंह के खेत में बने ट्यूबवेल की डिग्गी से एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी और डी.एस.पी. ग्रामीण हरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

जांच के दौरान शव पर स्पष्ट रूप से चोटों के निशान पाए गए। मृतक की पहचान गौरव उर्फ गोपाल सिंह (उम्र करीब 22 वर्ष), निवासी कॉलोनियां बल्लुआना के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल बठिंडा भेज दिया है।

प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध हालातों में मौत का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है और उनकी मांग के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात से पूरे गांव में दहशत और चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News