भट्ठल ने उठाई लहरागागा को जिला बनाने की मांग

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 07:31 PM (IST)

लहरागागा: पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेसी नेता राजिंद्र कौर भट्ठल ने राज्य के मुख्यमंत्री के सामने पंजाब के लहरागागा को जिला घोषित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में भट्ठल ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ने लहरागागा को जिला बनाने का वायदा किया था, जोकि अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि लहरागागा असैंबली हलका तो है ही साथ ही कई मामलों में अहम स्थान रखता है।

पत्र में लिखा गया है कि लहरागागा हलका नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी की चरण छोह धरती है। साथ ही यह इलाका हरियाणा के बार्डर के साथ सि्थत है, जहां के लोगों को आगे बढने के मौके कम मिलते हैं। इस इलाके का अधिकतर हिस्सा घग्गर नदी की मार के नीचे है, जिसके कारण हर साल भारी तबाही होती है। फसलों की बर्बादी होने के कारण लोगों को कई तरह की समस्याएं देखनी पड़ रही हैं, लोगों को कामकाज के लिए संगरूर जाना पड़ता है, जबकि कई लोगों की आर्थिक सि्थति उन्हें इजाजत नहीं देती। इसलिए इस इलाके को जिला घोषित किया जाना बेहद जरूरी है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Anil Pahwa