कांग्रेस में चली ‘तीन कप्तानों’ की लड़ाई : मान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 08:34 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): सांसद भगवंत मान व आम आदमी पार्टी नेता ने कांग्रेस पार्टी के भीतर छिड़ी कलह पर व्यंग्य करते हुए इसे ‘तीन कप्तानों’ की लड़ाई करार दिया है। इसके लिए कांग्रेस लोकहित के मुद्दे भी भुला चुकी है और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए गैर-जरूरी मसलों पर बयानबाजी कर रही है। 

नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के 3 कप्तानों के सम्मान और अंह की लड़ाई है। इनमें से एक क्रिकेट, एक फौज और एक पार्टी का कप्तान है। कौन किस को बड़ा कप्तान मानता है, पंजाब की जनता का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

पंजाब के लोग तो उस ‘कप्तान’ को तलाश रहे हैं, जिसे उन्होंने चुनावों में ‘मसीहा’ बनाकर पेश किया था, परंतु वह पौने 2 वर्ष में पूरी तरह से फेल और फ्लॉप हो चुका है। बेहतर होता अगर कांग्रेसी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर एक-दूसरे का इस्तीफा मांगते। 

swetha