भोला ड्रग तस्करी केसःED के ज्वाइंट डायरैक्टर गिरीश बाली का तबादला

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 10:50 AM (IST)

जालंधर(मृदुल):भोला ड्रग तस्करी के 6 साल पुराने मामले की जांच कर रहे ई.डी. के ज्वाइंट डायरैक्टर डाक्टर गिरीश बाली का तबादला कर दिया गया है। अब वह फगवाड़ा में आयकर विभाग में कमिश्नर के तौर पर सेवाएं देंगे इससे पहले वह मोहाली में आयकर अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। भोला ड्रग तस्करी मामले में वह पूर्व कैबिनेट मंत्री और अकाली नेता विक्रम मजीठिया की भूमिका की भी जांच कर रहे थे। इस मामले में अर्जुन अवार्डी पहलवान, रुस्तम-ए हिंद व बर्खास्त पंजाब पुलिस के डी.एस.पी. जगदीश सिंह भोला सहित 25 लोगों को एनडीपीएस समेत कई धाराओं में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई है, जबकि 25 आरोपी बरी हो गए। 

क्या है मामला
साल 2013 में पंजाब पुलिस ने राज्य से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करके करोड़ों रुपए की ड्रग बरामद की। पुलिस ने पूर्व डी.एस.पी. जगदीश भोला को इस मामले में गिरफ्तार किया था। चूंकि ड्रग रैकेट की जड़ें गहरी तथा रुपए का लेन-देन विदेशों तक होने की बात सामने आते ही ई.डी. के डिप्टी डायरैक्टर निरंजन सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान केस से जुड़े हाई प्रोफाइल सफेदपोश तथा राजनीतिज्ञों के नाम सामने आते गए। जगदीश भोला से हुई पूछताछ में गोराया के अकाली नेता चूनी लाल गाबा का नाम सामने आया। अभी ई.डी. ने कार्रवाई शुरू ही की थी कि अचानक इंकम टैक्स विभाग ने चूनी लाल गाबा के परिसरों पर रेड कर दी। इंकम टैक्स विभाग को एसैट्स सर्च के दौरान एक डायरी मिली, जिसमें कई राजनीतिज्ञों, अधिकारियों के साथ गाबा के लेन-देन का रिकार्ड था। 
ई.डी. के डिप्टी डायरैक्टर निरंजन सिंह ने जांच के लिए इंकम टैक्स विभाग से डायरी मांगी। पहले तो मना कर दिया गया, लेकिन अदालती हस्तक्षेप के पश्चात डायरी ई.डी. तक पहुंची, लेकिन उसमें कई पन्नों पर कटिंग की हुई थी। ई.डी. ने उक्त डायरी कटिंग की जांच के लिए सी.एफ.एस.एल. (सैंट्रल फॉरैंसिक साइंस लैब) में भेजी। 
 

swetha