पंजाब की सबसे ''हॉट सीट'' पर राजनीतिक हलचल, आजाद उम्मीदवार के नाम का हुआ ऐलान
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 01:36 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : पंजाब की राजनीति एक बार फिर तरनतारन पर केंद्रित हो गई है। हर कोई अपनी पार्टी के उम्मीदवार को मैदान में उतार रहा है। इस चुनाव में बीबा अमृत कौर मलोआ ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, बीबा अमृत कौर मलोआ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के आरोपी बेअंत सिंह और पूर्व सांसद बीबी बिमल कौर खालसा की बेटी हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के कल निधन के कारण यह चुनाव हो रहा है। अब यह उपचुनाव "हॉट सीट" बन गया है और सभी दल अपने-अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं।
शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने सबसे पहले अपने उम्मीदवार की घोषणा की है और प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा को मैदान में उतारा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने अपने जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह संधू को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, लेकिन राजनीतिक गर्मी को देखते हुए अगले कुछ दिनों में यह तस्वीर भी साफ होने की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here