बीबी जागीर कौर ने नवनिर्मित परियोजनाओं का किया उद्घाटन
punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 04:08 PM (IST)

झाबल (नरिंदर): ऐतिहासिक स्थल बीड़ बाबा बुढ़ा साहिब जी में शिरोमणि कमेटी के सहयोग से कार सेवा वाले बाबा सुबेग सिंह जी गोइंदवाल साहिब वाले और कार सेवा वाले बाबा कश्मीर सिंह भूरी द्वारा बनाई विभिन्न नई परियोजनाओं का बीबी जगीर कौर ने उद्घाटन किया। नई परियोजनाओं में सुख आसन हॉल, आनंद कारज हॉल, अमृत संचार हॉल, लंगर हॉल में आधुनिक स्टीम किचन और नए बाथरूम शामिल हैं। उद्घाटन से पूर्व प्रधान ग्रंथी गि. निशान सिंह गंडीविंड द्वारा अरदास की गई।
यह भी पढ़े: पाक हनी ट्रैप में फंसा भारतीय सेना का जवान, पैसों के लिए बेच दिया ईमान
इस दौरान शिरोमणि कमेटी प्रधान बीबी जगीर कौर ने कहा कि गुरुद्वारा की सेवाएं जो कारसेवा हो रही है वह सभी संगतों के सहयोग से की जाती हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीबी जगीर कौर ने कहा कि बीड़ साहिब परिसर में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए एक करोड़ रुपए की लागत से सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है। शिरोमणि कमेटी जल्द ही तरनतारन में एक स्किन हॉस्पिटल के साथ-साथ एक मिशनरी कॉलेज शुरू करने जा रही है। इसके अलावा बाबा अस्पताल जो तकरीबन बंद पड़ा है, को जल्द ही विशेषज्ञ डाक्टर रखकर फिर से खोला जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन का बड़ा ऐलान, इस दिन पूरे पंजाब में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
बीबी जगीर कौर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बार्डर पर लखबीर सिंह की हत्या केंद्र सरकार की अक्षमता का परिणाम है। इस समय मैनेजर सतनाम सिंह रिआड़, शिरोमणि कमेटी के मैंबर भाई मनजीत सिंह, मुगविंदर सिंह खापड़खेड़ी, अमरजीत सिंह भलाईपुर, बाबा निर्मल सिंह संधू व कारसेवा वाले बाबा सुबेग सिंह ने बीबी जगीर कौर को सम्मानित किया। इस समय उप सचिव हरजीत सिंह लालूघुम्मण, बाबा सुखविंदर सिंह, बाबा अमरीक सिंह बाबा सोहन सिंह, हरजिंदर सिंह आदि हाजिर थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here