SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को ''माफी'' देने के सवाल पर जानें क्या बोली बीबी जगीर कौर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 01:31 PM (IST)
चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी द्वारा बीबी जगीर कौर को अपशब्द बोलने के मामले आज बीबी जगीर कौर महिला आयोग के सामने पेश हुईं। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि पंजाब सरकार ने पंजाब में महिलाओं के सम्मान को बहाल करने के लिए इस आयोग का गठन किया है। प्रो. धामी के बारे में बोलते हुए बीबी जागीर कौर ने कहा कि जब एक बड़े पद पर बैठा प्रधान ऐसी भाषा बोलेगा तो इससे पूरे सिख समुदाय और मानवता को कितना दुख हुआ होगा।
बीबी जगीर कौर ने कहा कि लोगों को यह भी लगा है कि जो अपशब्द प्रो. धामी ने बोले हैं वह बहुत बड़ी गलती है और इसने सिख समुदाय के महान पद का अपमान किया है। बीबी जगीर कौर ने कहा कि मुझे बहुत दुख है कि इस पद का अपमान हुआ है और इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि शिरोमणि कमेटी का अध्यक्ष खुद को दोषी मानकर ने महिला आयोग के सामने पेश हुआ है
यह भी उनके लिए बहुत बड़ा कलंक है। उन्हें इस बात का दुख है कि उस कुर्सी का अध्यक्ष आज यहां तलब किया गया है, लेकिन उनका मानना है कि जिसने उस कुर्सी का अपमान किया है, उसे ऐसे नहीं छोड़ा जा सकता। बीबी जगीर कौर ने कहा कि वह महिला आयोग को कहकर आई है कि वह अपनी कार्रवाई करें और अगर उन्हें लगे तो वह कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। जब बीबी जगीर कौर से पूछा गया कि प्रो. धामी ने उनसे माफी मांगी है और क्या वह उन्हें माफ कर देंगे तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना। उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति खुद को दोषी मान लेता है तो फिर सजा तो मिलती ही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here