दकोहा अंडरपास के लिए 31 अगस्त को खुलेगी बोली, एक साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 07:00 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि यातायात की समस्या से निपटने के लिए अंडरपास के प्रस्ताव पर डीपीआर तैयार कर ली गई है। नए बनने वाले दकोहा अंडरपास के लिए बोली 31 अगस्त 2021 को खुलने जा रही है। एन.एच.ए.आई. की तरफ से पिछले महीने ही इस प्रोजैक्ट के लिए टैंडर जारी कर दिए गए थे। 

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सबसे व्यस्त दकोहा रेलवे प्वाईंट पर यातायात की समस्या को कम करने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से पहले अंडरपास बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसके बाद नैशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया की तरफ से एक डीपीआर तैयार की गई। उन्होंने कहा कि इस अंडरपास पर करीब 14 करोड़ रुपए खर्च होगा और इसकी ऊंचाई भी पांच मीटर होगी। यह प्राजैक्ट एक साल में पूरा कर लिया जाएगा, इससे आम जनता को अमृतसर -दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रैफिक की समस्याओं से निजात मिलेगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak