पंजाब के इस जिले में खेला जा रहा मौ''त का खेल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 12:11 PM (IST)

पंजाब डेस्क: होशियारपुर में मोहल्ला कमालपुर से अफरा-तफरी मचने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरी जा रही तभी अचानक से सिलेंडर में आग लग गई और दुकानदारों की जान पर बन आई कही बड़ा हादसा न हो जाए। ऐसे में दुकानदार ने अपनी व दूसरों की जान की परवाह किए बिना मुस्तैदी दिखाई और मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लोगों ने इस घटना पर रोष जताते हुए कहा कि प्रशासन को इस ओर सख्त ध्यान देना चाहिए। इस मौत के खेल पर लगाम लगानी चाहिए इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा हो जाए।

gas cylinder

बता दें कि दुकानदार गैस एजेंसियों के गैस सप्लाई करने वाले कर्मचारियों से सिलेंडर खरीदकोर स्टोर कर लेते हैं और जब किसी को मजबूरीवश सिलेंडर चाहिए होता तब वह महंगे दामों में पर बेचते हैं। दुकानदार कई बार तो बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में किलो के हिसाब से गैस बेचते हैं। जब वह गैस भरने का काम कर रहे होते हैं तो इस दौरान हमेशा लोगों की जिंदगियां दाव पर लगी होती है कि कहीं बड़ा हादसा न हो जाए। वहीं प्रशासन खबरें छपने के बाद भी आंखें मूंदा बैठा रहता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News