पंजाब में बड़ा हादसा, पिता की आंखों के सामने बेटे की तड़प-तड़प कर मौ\त
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 11:52 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_25_287766071roadaccident.jpg)
तरनतारन: बस चालक की लापरवाही के कारण एक युवक की मौत का मामला सामने आया है, जिसमें थाना सरहाली की पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। कुलदीप सिंह पुत्र चन्नण सिंह ने पुलिस को बताया कि वह और उसका लड़का हरजीत सिंह (20) 4 फरवरी को गोल्डन टैंपल एक्सप्रैस बस में सवार होकर गांव शेरो आ रहे थे तो शाम करीब 5 बजे का समय रहा होगा कि उक्त बस उस्मा टोल प्लाजा पर रुकी तथा वह और उसका बेटा बस से उतरने लगे।
इसी दौरान जब वह बस से नीचे उतरे और उनका बेटा हरजीत सिंह दरवाजे में ही था तो बस चालक ने अचानक बस चला दी और नीचे उतरते समय उनका बेटा सड़क पर गिर गया और टोल प्लाजा के डिवाइडर और बस के बीच फंस गया। इस दौरान बेटा हरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और बस चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में वह अपने बेटे को इलाज के लिए एम्बुलैंस से अस्पताल ले गईं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरहाली थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में शामिल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here