पंजाब में बड़ा हादसा, दूर तक घसीटता ले गया ट्रक... मंजर देख सहमे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 07:07 PM (IST)

दीनानगर ( हरजिंदर गौराया) : गुरदासपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा होने की सूचना मिली है। दीनानगर में मगराला बाईपास के पास आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटर सवार को टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए दीनानगर थाना प्रमुख अजविंदर सिंह ने बताया कि एक स्कूटर चालक सत्संग सुनकर दीनानगर से अपने गांव बियानपुर जा रहा था। जब वह गांव मगराला बाईपास के पास पहुंचा तो वह अपने गांव जाने के लिए सड़क पार कर रहा था।   इसी बीच अमृतसर की ओर से भेड़ों से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक आया और स्कूटर चालक को पकड़कर काफी दूर तक घसीटता ले गया। जब ट्रक चालक ने थोड़ी दूर जाकर ट्रक रोका, तब तक स्कूटर सवार की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जोगिंदर सिंह निवासी बियानपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News