शहीदी जोड़ मेले में बड़ा हादसा, मच गई चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 06:19 PM (IST)
पंजाब डेस्क : फतेहगढ़ साहिब शहीदी जोड़ में मेले में बड़ा हादसा होने की सूचना मिली है। मेले में जाने वाली संगत के लिए लंगर की तैयारी में लगे सेवादार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सतविंदर सिंह उर्फ हनी (31) पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव बूटा सुंघवाला के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सेवादार की आज अचानक करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव बूटा सिंह वाला की संगत द्वारा शहीदी सभा के श्रद्धालुओं के लिए के लिए हर साल की तरह लंगर लगाए जाने की तैयारी के दौरान घग्गा-समाना मेन रोड पर स्थित गांव बूटा सिंह वाला रोड नजदीक लंगर के बाहर झंडा चढ़ाने की सेवा निभा रहा था।
इसी दौरान अचानक सतविंदर सिंह हनी पास से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आ गया। हालांकि पीड़ित को तुरंत इलाज के लिए समाना के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन करंट लगने से सतविंदर सिंह की मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, उसके परिवार में पत्नी और एक छोटा बच्चा है। इलाके के लोग मृतक के पिता समाज सेवक मेजर सिंह बूटा सिंह वाला के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here