छुट्टी पर आए फौजी के साथ बड़ा हादसा, उड़े कार के परखच्चे और फिर..
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 11:52 AM (IST)

जालंधर: थाना मकसूदां के अधीन आते जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गांव नूरपुर हाईवे पर सड़क हादसे में फौजी की मौत हो गई।
थाना मकसूदां के सब-इंस्पैक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि पठानकोट में 14 सिख लाई रैजीमैंट में सूबेदार के पद पर तैनात परगट सिंह (45) पुत्र मेला सिंह निवासी सेयार, थाना मलोद जिला लुधियाना छुट्टी लेकर अपनी कार में घर जा रहा था। जब वह नूरपुर के नजदीक महिन्द्रा एजैंसी के सामने पहुंचा तो सड़क पर खड़े टिप्पर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर रास्ते में जा रहे राहगीर एकदम रुक गए। हादसे में घायल हुए परगट सिंह को राहगीर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एस.आई. कुलबीर सिंह ने बताया कि टिप्पर चालक वाहन की मुरम्मत करने के लिए महिन्द्रा एजैंसी को सौंप गया था तथा एजैंसी के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतते हुए सड़क के किनारे टिप्पर को खड़ा कर दिया। एजैंसी के कर्मचारियों के खिलाफ पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर मामला दर्ज किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है तथा पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा।