धार्मिक स्थल से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ घटा बड़ा हादसा, मौके पर मची चीख पुकार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 09:51 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ /भोगपुर (वरिंदर पंडित) : हाईवे पर कुरेसिया गांव के पास एक भयानक सड़क हादसा होने की सूचना मिली है। सड़क हादसे में स्कूटरी सवार श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु  डेरा सचखंड बल्ला से नतमस्तक होने के बाद लौट रहे थे। इस हादसे में टिप्पर की चपेट में आने से स्कूटरी सवार 2 महिलाओं की मौत हो गई जिनकी पहचान बलवीर कौर पत्नी बलदेव सिंह निवासी जोहलां और मनजीत कौर पत्नी सुरिंदर पाल सिंह निवासी जहूरा के रूप में हुई है।

PunjabKesari

इस हादसे में स्कूटरी चालक परमजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी जहूरा गंभीर घायल हो गया, जिसे जालंधर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। भोगपुर पुलिस ने हादसे के प्रयक्षदर्शी जोहलां निवासी सरवन सिंह के बयान पर हादसे के लिए जिम्मेदार टिप्पर चालक कर्ण सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी मालेरकोटला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि टिप्पर चालक मौके से भाग निकला है। अपने बयान में सरवन सिंह ने कहा कि तेजगति से आ रहे टिप्पर चालक लापरवाही से स्कूटरी को टक्कर मार दी। यही नहीं टिप्पर स्कूटरी को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News