स्कूल जा रहे विद्यार्थियों के साथ बड़ा हादसा, एक की मौत, 2 घायल

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 12:06 PM (IST)

दोराहा (विनायक) :  आज सुबह अपने घर से स्कूल जा रहे विद्यार्थियों को एक तेज रफ्तारी प्राईवेट फैक्ट्री की वैन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण दसवीं कक्षा में पढ़ते एक विद्यार्थी की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 विद्यार्थी बाल बाल बच गए, जिनके मामूली चोटें लगी हैं। मृतक विद्यार्थी की पहचान तरनप्रीत सिंह (15 साल) पुत्र दलविंदर सिंह निवासी गांव दोबुरजी थाना दोराहा जिला लुधियाना के तौर पर हुई है। हादसा सुबह 8.15 बजे के करीब हुआ है। 

जानकारी के अनुसार मृतक नौजवान तरणप्रीत सिंह रोज की तरह अपने साथी छात्रों के साथ पास के गांव बिलासपुर के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ने के लिए पैदल जा रहा था। इस दौरान रास्ते में तरनप्रीत सिंह अपने साथी विद्यार्थी के साथ किसी राहगीर के मोटरसाइकिल पर सवार हो गया। जैसे ही मोटरसाइकिल सवार विद्यार्थी लुधियाना-चंडीगढ़ दक्षिणी बाइपास पर पड़ते गुरुद्वारा साहिब बाबे शहीद, अजनौद के मोड़ पर पहुंचे तो गांव बिलासपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार प्राईवेट फैक्ट्री की वैन ने मोटरसाइकिल सवार विद्यार्थियों को अपनी लपेट में ले लिया। इस हादसे में तरनप्रीत सिंह वैन के नीचे आकर कुचला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसके अन्य साथी दूसरी तरफ गिरकर बच गए। इस हादसे को अंजाम देने के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया। दोराहा 
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे की गहराई के साथ जांच शुरू कर दी है।


क्या कहते हैं पुलिस जांच अधिकारी
इस संबंध में मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एस.आई. बरजिंदर सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे की गहराई के साथ जांच करके प्राथमिक जांच अमल में लाई जा रही है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक की लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करवाने के लिए लाश को सिविल अस्पताल भेज दिया है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal