महानगर में शराब कारोबारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 66 शराब के ठेके सीज़, जानें मामला

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 10:21 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : ड्रग्स स्मगलिंग से कमाए पैसों से चल रहे शराब के 66 ठेकों को सीज़ किया गया है। पंजाब में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एन.सी.बी.) चंडीगढ़ जोनल यूनिट द्वारा शुक्रवार को महानगर में ए.एस एंड कंपनी के करीब 66 शराब के ठेके सील कर दिए। एन.सी.बी ने इन्वेस्टिगेशन के दौरान दौरान 34.466 किलोग्राम हेरोइन, 5.470 किलोग्राम मॉर्फिन, 557 ग्राम अफीम और 23.645 किलोग्राम संदिग्ध नशीला पदार्थ पाऊडर जब्त किया और 16 लोगों को भी गिरफ्तार किया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अक्षय छाबड़ा ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से अर्जित लुधियाना में शराब के ठेकों में करोड़ों की ड्रग मनी निवेश की है। लुधियाना के 3 शराब ग्रुप में अक्षय छाबड़ा के शेयर थे। जिसमें वर्तमान एक्साइज वित्तीय वर्ष 2022-23 में फोर्टिस ग्रुप, ढोलेवाल ग्रुप और गिल चौक ग्रुप शामिल हैं। अधिकारियों ने मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि शराब के स्टॉक, सिक्योरिटी और लाइसेंस फीस में ड्रग मनी का निवेश किया गया है। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल ठेकों को फ्रीज कर दिया गया है, जिसमें कुल 53 शराब के ठेके और 13 सब -ठेके शामिल हैं। इन 3 सर्किलों में इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का पैसा लगाया गया है। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब ड्रग मामले में मनी ट्रेल की जांच कर रही एन.सी.बी ने पंजाब एक्साइज विभाग से छाबड़ा द्वारा शराब के धंधे में लगाए गए पैसों का ब्योरा मांगा है। "अपराध की आय" होने के नाते, ब्यूरो चाहता है कि छाबड़ा और उसके सहयोगियों द्वारा निवेश किया गया पैसा विभाग द्वारा वापस किया जाए। हालांकि,  पैसा राज्य सरकार के खजाने में जमा किया गया था। 

कैसे अक्षय छाबड़ा का नाम आया सामने 
इस कंपनी का ड्रग पेडलिंग के सरगना अक्षय छाबड़ा के कारोबार में 25 फीसदी का शेयर था। बताया जा रहा है कि अक्षय छाबड़ा नशा तस्करी से कमाई रकम शराब के कारोबार में लगाता रहा है। अक्षय छाबड़ा को एन.सी.बी. अधिकारियों ने जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट से फरार होते समय गिरफ्तार किया था। अक्षय छाबड़ा और उसके साथी संदीप सिंह नितीश विहार लुधियाना के रहने वाले हैं। ड्रग तस्कर अक्षय छाबड़ा के घर के साथ-साथ उसने कई प्लॉट भी खरीदे थे। खाली समय बिताने के लिए आरोपी ने एक बड़ा फार्म हाऊस बनाया है। ड्रग के पैसे से छाबड़ा ने कई लग्जरी गाड़ियां भी खरीदी हुई है। लुधियाना में 15 नवंबर 2022 को एन.सी.बी को गुप्त सूचना मिली थी कि संदीप सिंह उर्फ दीपू बड़े स्तर पर हेरोइन की तस्करी करता है। आरोपी को रेड करके टीम ने जगदीश नगर फ्लाईओवर से 20.326 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी से टीम को नशीले पाऊडर सहित विदेशी ड्रग मनी व अन्य सामान मिला था। संदीप ने पूछताछ में शराब कारोबारी अक्षय छाबड़ा का नाम उगला था। अक्षय छाबड़ा और उसका साथी गौरव गोरा उर्फ अजय दोनों को टीम ने जयपुर एयरपोर्ट से 24 नवंबर 2022 को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपी शाहजहां भागने की तैयारी में थे। वहीं इस कार्रवाई के बाद अन्य शराब कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News