पंजाब में इन लोगों पर लटकने वाली है तलवार!, बड़े एक्शन की तैयारी में...

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 09:20 PM (IST)

गुरदासपुर  (विनोद): अगर आपने भी लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि बहुत जल्द आप पर भी बड़ा एक्शन हो सकता है। दरअसल गुरदासपुर में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग गुरदासपुर ने लंबे समय से बिजली बिल न भरने वाले लोगों के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की है, जिस दौरान 5 से अधिक लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं।

इस बारे में बात करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरदासपुर के कादरी मोहल्ला में लोगों ने साल 2020 से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, जिसके कारण कई लोगों का बिजली बिल 50,000 रुपये और कई लोगों का 90,000 रुपये से अधिक बकाया है। कई बार इन लोगों से अपने घरों का बिजली बिल भरने को कहा गया, लेकिन इन लोगों पर कोई असर नहीं हुआ। जिसके बाद आज उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार 5 से अधिक लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान करें अन्यथा उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News