एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में लाहन व अवैध शराब बरामद

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 01:18 PM (IST)

गुरदासपुर : चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए जिला पुलिस गुरदासपुर ने एक्साइज विभाग के साथ संयुक्त रूप से पुलिस पार्टियों के साथ गांव मोचपुर में ब्यास नदी के मंड क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस मौके पुलिस ने 20 तिरपालें से 4 हजार किलो लाहन और 1 लाख 50 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने भैणी मियां थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इस संबंध में बात करते हुए डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर थाना भैणी मियां खां की इंस्पेक्टर सुमनप्रीत कौर, एक्साइज विभाग के एएसआई जसविंदरपाल सिंह, एएसआई राकेश कुमार पुलिस पार्टियों के साथ गांव मोचपुर दरिया ब्यास के मंड में पहुंचे। इस दौरान एरिया गांव मोचपुर सर्च शुरू की जमीन में एक गड्ढे में रखे प्लास्टिक की 20 तिरपाल बरामद हुई। जिसमें से 4 हजार किलो लाहन बरामद की गई। वहीं 5 प्लास्टिक केन से 1 लाख 50 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई। भैणी मियां खां थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह तलाशी अभियान लगातार जारी रहेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kamini