पंजाब के Hospitals कोे स्वास्थ्य मंत्री की सख्त चेतावनी, जारी किया नोटिस
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 07:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब अचानक चेकिंग करने पहुंचे। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया वहीं मंत्री द्वारा मौके पर बड़ी कार्रवाई भी देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री जब सिविल अस्पताल पहुंचे तो वहां पर सिविल सर्जन और सीनियर मेडीकल अफसर (SMO) गैर हाजिर थे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री निर्देश दिए कि सरकार अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन काउंटर सुबह 8.30 बजे खुला होना चाहिए और सुबह 9 बजे तक OPD की सेवाएं शुरू हो जानी चाहिएं। उन्होंने सख्ती से कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजों को परेशानियों का सामना न करने पड़े। मंत्री ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही व मरीजों को परेशानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि जब स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह अचानक सिविल अस्पताल में चेकिंग करने पहुंचे तो वहां पर रजिस्ट्रेसन काउंटर बंद थे और काउंटर के बाहर मरीजों की लंबी लाइनें लगी हुई थी। इसके साथ ही OPD के कमरे में बंद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here