पुलिस का बड़ा एक्शन, हजारों लीटर लाहन की बरामद

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 03:18 PM (IST)

काठगढ़: थाना आसरों पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में लाहन बरामद की गई है। जानकारी देते हुए थाना काठगढ़ एस.एच.ओ इंस्पेक्टर पवित्र सिंह ने बताया कि थाना आसरों के ए.एस.आई जरनैल सिंह पुलिस पार्टी के साथ गांव रेल माजरा में मुख्य सड़क पर मौजूद थे, जबकि एक्साइज इंस्पेक्टर ए.एस.आई सुनील भारद्वाज सर्कल बलाचौर मलाकी को पुलिस पार्टी में शामिल किया गया।

शाम करीब 5 बजे टीम को मुखबिर खास ने सूचना दी कि गांव रेल माजरा साथ लगते खेतों के साथ झाड़ियों में कोई अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों की तरफ से गड्ढा खोदकर तिरपाल में शराब निकालने के लिए लाहन डाला हुआ था, जोकि घास-फूस से ढका हुआ था, अगर इस स्थान पर अभी छापा मारा जाए तो बड़ी मात्रा में लाहन बरामद हो सकती है।

मुख़बर खास की जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी ने छापेमारी करके 1800 लीटर अवैध शराब निकालने वाली लाहन बरामद की और अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News