पंजाब सरकार का एक और बड़ा Action, इस अधिकारी को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 03:41 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन के तहत सस्पेंड करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के तहत पंजाब सरकार द्वारा आज एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बी.डी.पी.ओ. को सस्पेंड कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर के बी.डी.पी.ओ. द्वारा गांव पंचायत लोधीनंगल में प्रबंधक नाते लगभग 9 लाख रुपए के गबन सहित अन्य अनियमताओं संबंधी विधायक गुरदासपुर बरिन्द्र सिंह पाहड़ा द्वारा विधानसभा में मामला उठाने पर पंजाब सरकार ने आज उसे सस्पेंड कर दिया।

इस संबंधी विधायक बरिन्द्र सिंह पाहड़ा ने बताया कि गुरदासपुर में तैनात बी.डी.पी.ओ. बलजीत सिंह ने गांव लोधीनंगल पंचायत के प्रबंधक होने के नाते पंचायत में विकास कार्यो के नाम पर लगभग 9 लाख रुपए का गबन किया तथा इस गबन सिंह 23-6-2023 को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल के बाद इस अधिकारी को आरोपी ठहरा कर इसके विरुद्ध कारवाई करने की सिफारिश की थी। परंतु उसके बावजूद आज तक इस अधिकारी के विरुद्ध कारवाई नहीं की गई।

पाहड़ा ने बताया कि उन्होंने विधानसभा में उक्त अधिकारी द्वारा लगभग 4 करोड़ रुपए के करवाए विकास कार्यो संबंधी भी विभाग से न तो मंजूरी ली थी तथा न ही इस संबंधी स्पष्टीकरण दिया। जबकि विभाग को बिना बताए यह अधिकारी 2 बार विदेश का दौरा भी कर चुका है। विधायक पाहड़ा द्वारा इस अधिकारी के विरुद्ध उठाए मुद्दे पर पंजाब सरकार ने गांव लोधीनंगल में हुए 9 लाख रुपए के गबन संबंधी करवाई करते हुए उक्त अधिकारी को ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के उप सचिव ने तुरंत सस्पेंड करने का आदेश जारी किया। विधायक बरिन्द्रमीत सिंह पाहड़ा ने बताया कि इस बी.डी.पी.ओ. के विरूद्व अन्य कई शिकायतें है जिस संबंधी समय आने पर पर्दाफाश किया जाएगा।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News