डी.आर.आई विभाग की बड़ी कार्रवाई, कस्टम ड्यूटी चोरी के मामले में एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 09:19 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : डायरैक्टोरेट आफ रैवेन्यू इंटैलीजैंस (डी.आर.आई.) विभाग की लुधियाना टीम ने 16.17 करोड की कस्टम ड्यूटी चोरी के मामले में कंपनी के शेयर होल्डर को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर मालेरकोटला स्थित एक फर्म शक्ति ए.पी.आई. फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मंगवाए ड्यूटी फ्री शूगर की जांच की तो कई खामियां पाई गई, जिसके आधार पर विभाग ने आगे की जांच की। यह कार्रवाई डी.आर.आई. विभाग के एडिशनल डायरैक्टर जनरल नितिन सैनी के नेतृत्व में की गई, इसके अलावा विभागीय टीम जांच के लिए गठित की गई।

कार्रवाई के दौरान पता चला कि इस कंपनी ने डायरैक्टर जनरल फॉरेन ट्रेड (डी.जी.एफ.टी.) विभाग से एडवांस लाइसैंस लेकर 6288 टन ड्यूटी फ्री शूगर मंगवाना तय था, जबकि 5200 टन से ज्यादा ड्यूटी फ्री शुगर ही मंगवाई गई। यह वाइट क्रिस्टलाइन शुगर है जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लाइसैंस की शर्तों के मुताबिक इस कंपनी ने शुगर से ग्लूकोज बनाकर एक्सपोर्ट करना था, जबकि इस कंपनी ने पूरा माल लोकल बाजार में बेच दिया। इस केस में जनवरी 2021 से अब तक 16.17 करोड़ रुपए की ड्यूटी चोरी का पता चला है। इस वजह से डी.आर.आई. विभाग ने इस कंपनी के एक्सपोर्ट का ऑपरेशन व शेयर होल्डर राजेश गोयल जोकि अहमदगढ़ का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिक जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उक्त द्वारा डी.जी.एफ.टी. विभाग की शर्तों के अनुसार निर्धारित समय अवधि में एक्सपोर्ट नहीं किया गया, इसके साथ सर्च के दौरान उक्त के परिसर से ग्लूकोज व ग्लूकोज बनाने का कोई सामान नहीं मिला। जानकारी यह भी मिली है कि इस कंपनी से डील करने वाली तमाम कंपनियों की जांच-पड़ताल की जाएगी। उल्लेखनीय यह भी है कि कंपनी की इस हरकत से लोकल किसानों को नुक्सान भी होता है। इस तरह की जांच से किसानों को मदद मिलती है क्योंकि किसानों को कम कीमत पर शुगर नहीं बेचनी पड़ेगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor