पंजाब में ठगी व फ्रॉड करने वाले ट्रैवल एजैंटों पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने दर्ज किए मामले

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 05:16 PM (IST)

जालंधर (सुधीर) : विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एजैंटों पर पुलिस प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दिया है। जालंधर के डी.सी. से लेकर कमिश्नर तक को करीब 1320 शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। पंजाब केसरी को खबर मिली है कि जिला पुलिस ने उक्त मामले में 18 ट्रैवल एजैंटों पर मामले दर्ज कर लिए हैं। यह मामले आज दर्ज किए गए हैं तथा इस संबंध में जल्द ही पुलिस प्रशासन की तरफ से खुलासा किया जा सकता है। 

प्रशासन के पास ठगी की शिकायतों के लगातार लग रहे ढेरों के कारण प्रशासन एक्टिव हुआ है। जिले के जिन 1320 ठग ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करने जा रहा है, इन्हें ठगी की शिकायतें मिलने के बाद शोकॉज नोटिस जारी किए गए थे। हैरानी की बात है कि इन ठग ट्रैवल एजैंटों ने जिला प्रशासन को जवाब ही नहीं दिया, जिसके बाद प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा है। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार अभी और मामले दर्ज होने की भी संभावना है।
 

Content Writer

Subhash Kapoor