मलेशिया जाने वाले मुसाफिरों को बड़ा फायदा, शुरू हुई सीधी उड़ान

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 09:06 AM (IST)

राजासांसी(राजविंद्र): श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी अमृतसर के डायरैक्टर एयरपोर्ट अथॉरिटी विपन कांत सेठ ने बताया कि सितम्बर माह से अमृतसर से कुआलालंपुर (मलेशिया) के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी, जिससे मलेशिया जाने वाले मुसाफिरों को बड़ा लाभ होगा।

उन्होंने बताया कि रोजाना 5 से 6 फ्लाइटें इंटरनैशनल व 20 से 22 घरेलू उड़ानें इस मौके चल रही हैं।  उन्होंने बताया कि हवाई अड्ढा राजासांसी पर अब तक पहले 15 एयर स्टैंड थे, जिस कारण बरसात व ठंड के मौसम में यात्रियों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब हवाई अड्डा राजासांसी में 43 करोड़ की लागत से 10 अन्य एयर स्टैंड तैयार हो चुके हैं, जिनकी विभाग द्वारा मंजूरी मिलने के बाद चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के मद्देनजर पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News