पंजाब के स्कूलों के लिए बड़ी घोषणा, 1 अगस्त से होने जा रहा कुछ खास, पढ़ें...

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 02:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के सरकारी स्कूलों में 1 अगस्त से नशा विरोधी विषय की पढ़ाई शुरू की जाएगी। पंजाब सरकार के विशेष नशा मुक्त समाज निर्माण के कार्यक्रम 'युद्ध नशों के विरुद्ध' को इससे जमीनी स्तर पर व्यापक समर्थन मिल रहा है। प्रेस, पुलिस और प्रशासन द्वारा नंगल और उसके आसपास के जागरूक लोगों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम की हर ओर सराहना हो रही है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह मिशन लगातार जारी रहेगा।

यह घोषणा कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस (शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पंजाब) ने स्कूल ऑफ एमिनेंस, नंगल में क्लब द्वारा आयोजित 'युद्ध नशों के विरुद्ध' सेमिनार के दौरान एक प्रभावशाली सभा को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि 'युद्ध नशों के विरुद्ध' सरकार की एक उत्कृष्ट पहल है, जिसे पत्रकार समुदाय का पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि प्रेस समाज का चौथा स्तंभ है और इसके माध्यम से सरकार की नीतियों और कार्यों को आम जनता तक सरलता से पहुंचाया जा रहा है।

शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि नंगल में 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नंगल के सरकारी स्कूल में पहले से ही हर मौसम के अनुकूल स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य चल रहा है। अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को नशा विरोधी विषय पढ़ाया जाएगा, जिससे हर घर तक नशा उन्मूलन की आवाज पहुंचेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News