लुटेरों को दिन में तारे दिखाने वाली जालंधर की कुसुम के लिए बैंस का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 01:29 PM (IST)

लुधियाना: लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने गत दिवस 2 लुटेरों का बहादुरी से मुकाबला करने वाली जालंधर की 15 वर्षीय लड़की कुसुम का गोल्ड मैडल से जल्द ही सम्मान करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जिस बहादुरी के साथ कुसुम ने हथियारबंद लुटेरों का सामना किया और अपनी जान की परवाह न करते हुए लुटेरे को काबू किया, इससे आम लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस हादसे में कुसुम की कलाई भी कट गई, लेकिन उसने लुटेरों को नहीं छोड़ा। बैंस ने उन डाक्टरों का भी तह दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने इस बहादुर और गरीब लड़की की कलाई का ऑपरेशन बिना कोई फीस से किया। 

इस तरह हुई थी घटना
जालंधर के दीन दयाल नगर में लुटेरों ने कुसुम पर उस समय पर हमला कर दिया जब वह ट्यूशन जा रही थी। मोटरसाइकिल सवार लुटेरों द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया गया। मोबाइल लूटने दौरान एक लुटेरा मोटरसाइकिल पर सवार था और दूसरा हाथ में तेजधार हथियार पकड़े लड़की को डरा कर फ़रार होने वाला था लेकिन कुसुम ने बिना डरे लुटेरो का डटकर मुकाबला किया। गुस्से में लुटेरे ने उसके हाथ पर दातर से वार कर दिया, जिस कारण वह ज़ख़्मी हो गई। इसके बावजूद भी वह लुटेरे को भागने नहीं देती और दूर तक उसका पीछा करती है। यह सारा मामला घटनास्थल पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया। 


 

Vatika