श्री हरिमंदिर साहिब पहुंच रही संगत के लिए बीबी जगीर कौर का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 11:54 AM (IST)

अमृतसर 19 अक्तूबर (दीपक): शिरोमणि कमेटी की आंतरिक कमेटी ने आज बैठक दौरान लिए कई अहम फैसले लिए। एस.जी.पी.सी. ने श्री हरिमंदिर साहिब में पहुंच रही संगत के लिए सराओं का और विस्तार करने का फैसला किया है। शिरोमणि कमेटी की प्रधान बीबी जगीर कौर के नेतृत्व में आज हुई आंतरिक कमेटी की मीटिंग दौरान 1500 कमरों वाली एक और आधुनिक सराएं के निर्माण को प्रवानगी दी है। यह सराय श्री हरिमंदिर साहिब की ओर जाने वाले रास्ते पर घी मंडी चौक के नजदीक हंसली वाली जगह पर बनाई जाएगी। 

आंतरिक कमेटी की मीटिंग उपरांत बीबी जगीर कौर ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के लिए पहुंच रही संगत के रहने के लिए नई तैयार की जाने वाली सराय की कार सेवा बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले को सौंपी गई है, जिसका निर्माण कार्य 1 नवंबर से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि शिरोमणि कमेटी की कार्यकारी कमेटी ने प्रचारक भाई रणजीत सिंह ढडरियाँ वालों की ओर से श्री हरिमंदिर साहिब के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने कहा कि ढडरियां वाले ने सिधू बार्डर की घटना से श्री हरिमंदिर साहिब को जोड़ कर संगत की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस दौरान उन्होंने सिघू बार्डर में हुई घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। शिरोमणि कमेटी की आंतरिक कमेटी की ओर से कमेटी के मुलाजिमों को मिल रहे महंगाई भत्तों में 3 प्रतिशत बढ़ौतरी को प्रवानगी दी गई।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal