अपराधियों का पीछा करते हुए शहीद हुए ASI के परिवार के लिए डीजीपी का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 02:41 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने शहीद ए.एस.आई. भगवान सिंह के बलिदान को याद करते हुए पैतृक गांव कोठे आठ चक्क, जगराओं में भोग समारोह दौरान समूह पंजाब पुलिस का नेतृत्व करते हुए श्रद्धांजलि दी। ए.एस.आई. भगवान लुधियाना (ग्रामीण) सी.आई.ए. में तैनात थे और 15 मई को जगराओं में अपराधियों का पीछा करते हुए गोलीबारी में जान गंवा बैठे थे। 

कोविड पाबंदियों के कारण भोग समारोह में वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए शामिल डी.जी.पी. गुप्ता ने कहा कि पंजाब के नागरिकों की सुरक्षा के लिए ए.एस.आई. द्वारा दी गई अपनी जान की कुर्बानी पर गर्व किया जाएगा। जगराओं में वह गैंगस्टरों से लड़ते हुए शहीद हुए।

डी.जी.पी. ने परिवार को राज्य सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा भरोसा देते हुए कहा कि हमेशा शहीद के परिवार के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिया कि ए.एस.आई. भगवान सिंह के परिवार को राहत के तौर पर 1 करोड़ की राशि अदा की जाएगी। इसके अलावा उनके लड़के को बड़े होने पर पुलिस नौकरी समेत अन्य लाभ दिए जाएंगे। 
 

Content Writer

Tania pathak