Private बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए निजी ट्रासपोर्टरो का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 11:32 AM (IST)

बठिंडा: पंजाब सरकार की ओर से सरकारी बसों में महिलाओं को दी गई फ्री सफर की सुविधा के साइड इफैक्ट्स सामने आने लगे हैं। सरकार की इस योजना के कारण निजी बसों में सवारियां कम हो रही हैं जिस कारण अब निजी बस आप्रेटरों ने भी लोगों को एक योजना देते हुए ‘एक के साथ एक फ्री’ सवारी की सुविधा का ऐलान कर दिया है।

बठिंडा में कुछ निजी ट्रांसपोर्टरों ने उक्त सेवा शुरू भी कर दी है जिसमें एक सवारी के साथ दूसरी का टिकट नहीं काटा जा रहा। उक्त सेवा फरीदकोट व कुछ अन्य जिलों के लिए शुरू की गई है। कुछ निजी बस आप्रेटरों ने 2 सवारियों के साथ एक सवारी फ्री की सुविधा भी दी है जबकि कुछ एक के साथ एक फ्री दे रहे हैं।

बठिंडा के बस स्टैंड पर हॉकर लगातार आवाजें लगा रहे हैं व इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील कर रहे हैं। निजी बस आप्रेटरों व चालकों ने बताया कि कोरोना के चलते पहले ही खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे व ऐसे में पंजाब सरकार की योजना ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। निजी ट्रांसपोर्टरों ने पंजाब सरकार से टैक्सों आदि में राहत की मांग की है।

 

Content Writer

Vatika