पंजाब की सियासत में बड़े धमाके की तैयारी,  सिद्धू को लेकर आज शाम होगी बड़ी घोषणा!

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 04:42 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में चल रहे कलह के बीच हाईकमान की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हाईकमान ने कांग्रेस से खफा चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है, जिसे लेकर आज शाम 5.30 घोषणा की जाएगी। इससे पहले ये कमान सुनील जाखड़ के हाथों में थी।  

उधर, कुछ देर पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत का बड़ा आया सामने आया है। हरीश रावत ने बयान देते हुए कहा है कि सभी को खुश करना बेहद मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन फिर भी कई बार राजनीति में कड़े फैसले लेने पड़ते है।' ऐसे में पार्टी भी कड़े फैसले लेगी।

आपको बता दें कि  नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालना चाहते थे लेकिन कैप्टेन अमरिंदर सिंह और हाईकमान उनको डिप्टी सीएम का पद दे रहे थे जिसका सिद्धू ने साफ़ विरोध किया था। बीते कई दिनों  से जारी बैठकों के बाद आज शाम फाइनल डिसीजन आ ही जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सिद्धू को ये पद देने के हक़ में नहीं थे उनका कहना था कि प्रदेश अध्यक्ष किसी हिन्दू नेता को बनाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News