रूपनगर में कोरोना का बड़ा धमाका, 2 लोगों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 06:39 PM (IST)

रूपनगर (विजय): जिला रूपनगर में आज कोरोना से 2 लोगों की मौत और 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने का समाचार प्राप्त हुआ है। सोनाली गिरी डिप्टी कमिशनर रूपनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक जिले में 158852 सैंपल लिए गए जिनमें से 153534 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 1387 की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। 

जिले में अब तक 4740 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और 4037 रिकवर हुए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले 73 लोगों को आज डिस्चार्ज भी किया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 511 है जबकि कोरोना पॉजिटिव हुए 192 लोगों की मौत हो चुकी है। सेहत विभाग द्वारा आज 700 सैंपल लिए गए हैं। जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें श्री आनंदपुर साहिब से 16 लोग जिनमें से एक 14 वर्षीय लड़का और एक 79 वर्षीय महिला भी शामिल है, मोरिंडा से 4 लोग, श्री चमकौर साहिब से 8 लोग जिनमें एक 74 वर्षीय पुरुष भी शामिल है, नंगल से 7 लोग, रूपनगर से 9 लोग जिनमें एक 74 वर्षीय पुरुष और एक 75 वर्षीय महिला भी शामिल है की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

उक्त जो कोरोना पॉजिटिव दो लोगों की मौत हुई उसमें पहली मौत 69 वर्षीय पुरुष ब्लाक श्री चमकौर साहब के साथ संबंधी है जो हाईप्रटैंशन का भी मरीज था और उसका इलाज मोहाली के निजी अस्पताल में किया जा रहा था। दूसरी मौत में जिले के एक 78 वर्षीय महिला शामिल है, जो अन्य बीमारियों से भी पीड़ित  थी और उसका इलाज रूपनगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।

Content Writer

Tania pathak