बड़ी खबर : अकाली दल को बड़ा झटका, इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 10:46 PM (IST)

अमृतसर (सागर): इस समय की बड़ी खबर अकाली दल को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है अकाली दल के सीनियर नेता दलबीर सिंह वेरका और गुरमुख सिंह ब्लेयर ने अकाली दल को करारा झटका देते हुए भाजपा में शामिल हो गए हैं। दलबीर सिंह वेरका जोकि गत विधानसभा चुनावों में अकाली दल की तरफ से विधानसभा हलका पश्चमी से चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में इन नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की है। वहीं गजेंद्र शेखावता ने दोनों नेताओं का स्वागत किया है और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक मनजीत सिंह मन्ना, तरनतारन भाजपा जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह संधू आदि मौजूद रहे।