कांग्रेस को बड़ा झटका, 4 मौजूदा पार्षद AAP में शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 03:03 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास मित्तल) : कांग्रेस पार्टी को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब पार्टी से नाराज 4 मौजूदा कांग्रेस पार्षदों ने 'आप' में शामिल होने का ऐलान कर दिया। 'आप' की विधायक नरिंदर कौर भराज ने कांग्रेस छोड़ कर पार्टी में शामिल हुए पार्षद संजीव कुमार संजू वर्मा, गुरतेज सिंह, सुखविंदर सिंह लाली सहित महिला पार्षद सतिंदर कौर का स्वागत किया। गौरतलब है कि 'आप' का झाड़ू थामे उक्त पार्षद पूर्व कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला का करीबी माना जाता था और सिंगला की वजह से ही वह पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नगर परिषद का चुनाव जीता था।

यहां यह भी बता दें कि कांग्रेस पार्टी की सत्ता गंवाने के बाद उक्त पार्षदों ने पंजाब सरकार को अपनी ही पार्टी की नगर परिषद की वर्तमान महिला अध्यक्ष सुखजीत कौर के खिलाफ विजिलेंस विभाग पर किए गए कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए परिवाद भेजा था। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जांच की मांग की। इस मौके पर 'आप' में शामिल हुए पार्षद संजू वर्मा व उनके साथियों ने कहा कि कांग्रेस में रहकर उन्होंने दिन रात पार्टी के लिए काम किया, लेकिन पार्टी के नेताओं ने उन्हें महत्व नहीं दिया और उनकी उपेक्षा होती रही। वर्मा ने कांग्रेस पर नगर परिषद में गुटबाजी भड़काने का भी आरोप लगाया है। इस अवसर पर 'आप' भवानीगढ़ नगर अध्यक्ष भीम सिंह, महिला अध्यक्ष सिंदरपाल कौर, ब्लॉक अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह नदमपुर, जगतार सिंह व इकबाल सिंह तूर सहित आप के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini