मजीठा हलके में कांग्रेस को करारा झटका: दो दर्जन से अधिक परिवार अकाली दल में हुए शामिल

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 04:10 PM (IST)

अमृतसर (गुरिन्दर सागर) : मजीठा हलके में कांग्रेस पार्टी को उस समय पर करारा झटका लगा जब दो दर्जन से अधिक परिवार पार्टी छोड़ कर हलके से अकाली दल और बसपा गठजोड़ के उम्मीदवार गनीव कौर मजीठिया की हाजिरी में अकाली दल में शामिल हो गए। गांव बोपाराए में हुए समागम दौरान यह परिवार अकाली दल में शामिल हुए। इन परिवारों के मुखियों को गनीव कौर मजीठिया ने सिरोपे देकर सम्मानित किया और भरोसा दिलाया कि उन को पार्टी में पूरा मान-सत्कार मिलेगा।

गनीव कौर मजीठिया ने कहा कि उनको खुशी है कि लोग अकाली दल के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल की पिछली सरकारें समय पर समाज भलाई स्कीमें लागू की गई थीं जो पांच साल ठप्प रही परन्तु अब अकाली दल और बसपा गठजोड़ सरकार बनने के बाद यह समाज भलाई स्कीमों जिन में शगुन स्कीम, बुढापा पैंशन और अन्य स्कीमें शामिल हैं, प्रभावशाली ढंग के साथ लागू की जाएंगी।

इस मौके पर अकाली दल में शामिल होने वालों में गांव खहलड़ेबलें चक्क से पंच सुरिन्दर सिंह, भगवान सिंह फौजी, बलराज सिंह और गांव बोपाराए से हरजीत कौर, मनजीत सिंह, रणजीत सिंह, कंवलजीत कौर, अमरजीत सिंह, हरदीप सिंह, रानी, तरसेम सिंह, रणजीत कौर, राजविन्दर कौर और सुखी शामिल हैं।
इस मौके चेयरमैन सुखविन्दर सिंह गोल्डी, मेजर शिवचरन सिंह बराड़, शिरोमणि समिति मैंबर भगवान सिंह स्यालका, तरसेम सिंह पूर्व सर्कल प्रधान, सोनू बोपाराए, गुरप्रीत सिंह गोपी, लखविन्दर सिंह, बापू जगीर सिंह और अन्य नेता शामिल थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News