फसलों की अदायगी को लेकर किसानों को बड़ा झटका

punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 11:57 AM (IST)

चंडीगढ़ः केंद्र की ओर से किसानों को बड़ा झटका लगने वाला है। केंद्र सरकार द्वारा फसलों की अदायगी को लेकर किसानों पर दबाव डाला जा रहा है। जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से केंद्र सरकार रोड़ा बनती नजर आ रही है जिस कारण गेहूं की खरीद आम आदमी पार्टी व किसानों के लिए चुनौती बनती नजर आ रही है क्योंकि केंद्र सरकार फसलों की अदायगी सीधे किसानों के खाते में करने का दबाव बनाती नजर आ रही है। 

यह भी पढ़ें : बड़ी खबरः पंजाब की जेलों में मचा हड़कंप, जेल मंत्री ने जारी की सख्त चेतावनी

आपको बता दें कि केंद्र द्वारा कृषि कानून वापिस ले लिए गए थे परंतु किसानों द्वारा विरोध लगातार जारी है। आढ़ती इसका विरोध करने के लिए आज भी जुट हुए हैं। गेंहू की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो रही है। नई बनी आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए गेहूं की खरीद एक चुनौती बन गया है। सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा खरीदी की फसल की अदायगी सीधे खाते में डालने का दबाव बना रही है। आढ़ती एसोसिसएशन पंजाब आदि इसका विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा ट्रेड यूनियन मजदूर द्वारा मजदूरी विरोधी नीतियों को लेकर जो हड़ताल की जा रही है उसमें किसान भी शामिल हैं और उन्हें किसानों द्वारा पूरा समर्थन दिया जा रहा है। यह रोष प्रदर्शन किया जाएगा, हालांकि पीएसयू जमीनों को बाजार में चढ़ाने कदम उठाए गए हैं। इस नीति की आलोचना की गई है। मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चा ऐलान किया था और 28 व 29 मार्च बंद का न्योता भी दिया गया। ट्रेड मजदूर व केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ शामिल होने की अपील की गई है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila