राहुल की सिक्योरिटी में बड़ी लापरवाही, बिना मंजूरी उड़ाया गया ड्रोन

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 01:06 PM (IST)

संगरूर (रमनदीप सोढी): ''किसान बचाओ, पंजाब बचाओ'' यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी जब संगरूर में स्टेज पर पहुंचे तो उनकी सिक्योरिटी में बड़ी लापरवाही सामने आई। जैसे ही राहुल स्टेज में बैठे तो एक ड्रोन उड़ता नज़र आया जिसको देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए । इस दौरान तुरंत डी. एस. पी. सरदूलगढ़ संजीव गोयल द्वारा सुरक्षा कर्मचारियों को ड्रोन उतारने के आदेश दिए गए।

जांच करने पर पता चला कि रैली में सिर्फ मुख्यमंत्री की मीडिया टीम को ड्रोन उड़ाने की मंज़ूरी है लेकिन अचानक ही दूसरा ड्रोन बिना मंजूरी के उड़ रहा था। बेशक ड्रोन को तो नीचे उतारा गया लेकिन पुलिस की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल उठ रहा है। हैरानी वाली बात तो यह भी रही कि जिस इमारत से यह ड्रोन उड़ रहा था, वहां बाकायदा एक पुलिसकर्मी भी तैनात था जिसने ड्रोन चलाने वालों की मंजूरी तक चैक करनी जरूरी नहीं समझी। 

Vatika