पठानकोट Railway Station पर बड़ी हलचल, Train से उतरा व्यक्ति और...

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 01:52 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू से पूजा एक्सप्रेस से पठानकोट आ रहे व्यक्ति को पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर ही काबू कर लिया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पठानकोट रेलवे पुलिस के अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर की पुलिस से मिले इनपुट के बाद उक्त कार्रवाई की गई है।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को हिरासत में लेकर कठुआ जीआरपी के हवाल कर दिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। जम्मू कश्मीर की पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते पंजाब पुलिस को इनपुट दी गई, जिसके बात व्यक्ति को पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर काबू कर लिया गया है। फिलहाल अभी आरोपी की पहचान व उसके इरादों की जानकारी नहीं मिली है। 

आपको बता दें कि, पठानकोट हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की सीमाओं से जुड़ा हुआ है। यहां पर अभी कुछ दिन पहले संदिग्ध गतिविधियां देखी गई, जिसके चलते पठानकोट व उसके आसपास इलाकों में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। आपको ये भी बता दें कि, गत दिन बठिंडा में पुलिस आर्मी कैंट में एक जासूस गिरफ्तार किया गया है। बठिंडा में पकड़ा गया आरोपी रकीब उत्तराखंड का रहने वाला है और आर्मी कैंट में दर्जी का काम करता था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News