पंजाब में बड़ी साजिश बेनकाब,  रेल ट्रैक से की छेड़छाड़, सुरक्षा एजेंसियां Alert

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 02:01 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब में थर्मल प्लांट को कोयला स्पलाई करने के लिए बिछी रेल लाईनों को बड़ा नुक्सान पहुंचाते आज सराए वणजारा वाला रेलवे स्टेशन से राजपुरा थर्मल प्लांट को जाती लाईन की 1200 पत्तियां निकाल दीं गई। यह हरकत देर रात की गई है। यह पत्तियां जो लाईन को पकड़ में लाने के लिए लगाई जातीं हैं। यदि पत्तियां निकाल दीं जाएं तो ट्रेन या मालगाड़ी रास्ते से उतर जाती है।


राज्य में बिजली ढांचे को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की गई है। इससे पहले पिछले महीने 60 पत्तियां निकालीं गई थीं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट कर दीं गई हैं। इस मामले बारे एस.एस.पी. दीपक पारिक के साथ बात हुई तो उन्होंने कहा कि वह मामले की जानकारी ले रहे हैं। इलाके के पुलिस आधिकारियों ने मौके का दौरा किया है और रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।इस कार्यवाही पीछे सिख फॉर जस्टिस के कार्यकत्ताओं का हाथ होने का शक है क्योंकि उन्होंने ही आज रेल रोकने का न्योता दिया था। 

Content Writer

Vatika