लुधियाना में फिर बड़ा कोरोना ब्लास्ट, 10 मरीजों की मौत और इतने मामले आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 06:28 PM (IST)

लुधियाना(सहगल): बेकाबू कोरोना रोज नए रिकॉर्ड स्थापित करता जा रहा है। आज भी वायरस से 974 लोग संक्रमित होकर सामने आए हैं जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार 974 सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से 879 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 95 दूसरे जिलों तथा राज्यों से संबंधित है। उन्होंने बताया कि जिन 10 मरीजों की आज मौत हुई है उनमें से 7 लुधियाना के रहने वाले थे जबकि शेष 3 में से एक होशियापुर, एक अमृतसर तथा एक महाराष्ट्र का रहने वाला था। महानगर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 45478 हो गई है, जिनमें से 1265 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा दूसरे जिलों तथा राज्य उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में से 6936 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है, जिनमें से 652 मरीजों की मौत हो गई है। अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या से जहां लोग परेशान हैं वहीं कई अस्पताल प्रबंधक अपने आप को असहाय पा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मरीजों की आमद का अगर यही आलम बना रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति बहुत विकट हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News