आह देखो पंजाबी युवकों का कारनामा, पुलिस की वर्दी पहन कर रहे बड़े कांड
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 12:21 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_20_294389762policeuniform.jpg)
तरनतारन : खालड़ा थाना पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर पिस्तौल की नोक पर निर्दोष लोगों से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में पुलिस ने माननीय अदालत से दोनों आरोपियों का 7 दिन का रिमांड हासिल कर लिया है तथा आगे की पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
फिरोजपुर रेंज के डी.आई.जी. (अतिरिक्त चार्ज) अश्वनी कपूर ने बताया कि एस.एस.पी. तरनतारन अभिमन्यु राणा के अधीन काम कर रहे खालड़ा थाने की पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर नाकाबंदी करते हुए एक स्विफ्ट कार को रोका और उसमें सवार 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक रिवाल्वर 32 बोर, 8 जिंदा कारतूस, 2 पंजाब पुलिस की वर्दियां, एक स्विफ्ट कार और एक मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरविंदर सिंह फौजी पुत्र जगीर सिंह निवासी गांव नारली और हरविंदर सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी धनौला जिला बरनाला के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अलग-अलग इलाकों से वाहन चुराते थे, उनके लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे, नंबरों से छेड़छाड़ करते थे और पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठगते थे। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ खालड़ा थाने में मामला दर्ज कर माननीय अदालत से सात दिन का रिमांड हासिल किया गया है। जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here