मंडराने लगा बड़ा खतरा, इस शहर को घोषित किया गया Dengue Hotspot

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 04:07 PM (IST)

जालंधर (खुराना): लुधियाना और कुछ अन्य शहरों में डेंगू की शुरूआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में जालंधर में भी डेंगू फैलने की आशंका सामने आ रही है। ऐसे में नगर निगम ने डेंगू की रोकथाम के लिए कदम उठाया है और लगभग पूरे शहर को डेंगू हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। निगम अधिकारियों ने शहर में 114 ऐसे स्थान चिह्नित किए हैं, जहां डेंगू फैल सकता है। इन 114 स्थानों में निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले गांव और बड़ी कॉलोनियां शामिल हैं।

इन कॉलोनियों से डेंगू फैलने की संभावना अधिक 

अशोक विहार, गांव सलेमपुर, गांव चक्क जिंदा, संजय गांधी नगर, गांधी कैंप, चक्क हुसैना, मोहल्ला मिस्त्री, वाल्मिकी कॉलोनी, गांव चौहकां, अंबेडकर नगर, वाल्मिकी नगर, लाधेवाली, रामा मंडी के बैकसाइड, कलगीधर कॉलोनी, रविदास कॉलोनी, बाबा बुड्ढा जी नगर, काकी गांव, मिट्ठू बस्ती के पास न्यू कॉलोनी, धन्नोवाली, रामा मंडी, फौजी गली, चौगिट्टी, एकता नगर, तहसील कॉम्प्लेक्स, नवी बारादरी, रंजीत नगर, राजिंदर नगर, छोटी बारादरी, गढ़ा भाई जीवन चौक, डिफेंस कॉलोनी फेस- 1 , गांव साबोवाल, गांव खुरला, तिलक नगर, सुच्चा सिंह नगर, प्रदीप नगर, बूटा मंडी, बूटा गांव, न्यू दशमेश नगर, नागरा रोड, बाबा बख्तावर सिंह नगर, मान नगर, रसीला नगर के पास न्यू कॉलोनी, राजपूत नगर, उत्तम नगर, संत नगर, अवतार नगर, मंगू बस्ती, जल्लोवाल, गांव किंगरा, संत नगर, बस्ती दानिशमंदां, प्रीतम पैलेस के पीछे, बस्ती मिट्ठू, जनक नगर दरगाह के पास, सईपुर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, आबादपुरा, न्यू अवतार नगर, अवतार नगर, आबादपुरा , रस्ता मोहल्ला, सतनाम नगर, अजीत नगर, संतोषी नगर, अमृत नगर, दौलतपुरी, भीम नगर, काजी मंडी, न्यू गोबिंदपुरा, किशनपुरा, अर्जुन नगर, विवेक नगर, बलदेव नगर, लंमा पिंड, न्यू बलदेव नगर, गोपाल नगर, न्यू संतोखपुरा, नई आबादी, न्यू अमन नगर, जे.पी. नगर, मोहल्ला टोबरी, कोट बाबा दीप सिंह, शाह सिकंदर, गांव रेरू, शिव नगर, आर्य नगर, पश्चिमी विहार, कमल विहार, बाबा बंदा बहादुर नगर, संगत सिंह नगर, कबीर नगर, मकसूदां, मोती नगर, मोहल्ला कुल्लियां, कच्चा कोट, रसीला नगर, अमरजीत नगर, बस्ती पीरदाद, राज नगर, बाबा सिंध मोहल्ला, गुरबचन नगर, महाशा कॉलोनी और जिंदा रोड।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News