कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला, इस अहम प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 06:12 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री की तरफ से आज हुई कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए। इनमें बहु-उद्देश्यीय नहरी जल सप्लाई योजनाओं के संचालन और रख-रखाव के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल (एस.पी.वी.) की मंजूरी दी गई है। दरअसल यह कदम पानी की गुणवत्ता प्रभावित जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में लम्बे समय के लिए पीने योग्य पानी की सप्लाई यकीनी बनाने के लिए उठाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह सभी सम्बन्धित पक्षों द्वारा अनुबंध संबंधी जिम्मेदारियों के पालन को यकीनी बनाएगा जिससे सम्पत्ति का उचित प्रबंधन किया जा सके और अलग-अलग पक्ष जैसे कि जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग, ठेकेदार, ग्राम पंचायतों और प्रयोक्ताओं के बीच तालमेल रहे। इसके अलावा जल की गुणवत्ता की निगरानी, जल के मीटरों का प्रबंधन, कंट्रोल रूम के कामकाज की निगरानी समेत रोजमर्रा के कामकाज का प्रबंधन इसकेे दायरे में आऐंगे।

इसी के साथ-साथ मीटिंग में जानकारी दी गई कि जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग इस समय अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों के 612 गांवों में पांच नए बहु-गाँव नहरी जल सप्लाई प्रोजेक्टों को लागू करने और पटियाला और फतेहगढ़ साहिब जिलों के फ्लोराइड प्रभावित ब्लाॅकों के 408 गांवों के एक अन्य प्रोजैक्ट पर काम कर रहा है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News