10वीं और 12वीं की स्थगित परीक्षाओं संबंधी ''पंजाब बोर्ड'' का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 10:37 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से मार्च -2020 में 10वी कक्षा की रोकी गई और 12वीं क्लास की अनुपूरक परीक्षाएं अक्तूबर के आखिरी हफ्ते में लेने का फैसला किया गया है। इस संबंध में बोर्ड के सचिव ने बताया कि राज्य में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण पंजाब सरकार की तरफ से लागू कर्फ़्यू और लॉकडाउन के कारण शिक्षा बोर्ड की तरफ से करवाई जा रही मार्च-2020 की सालाना परीक्षाओं को रोकना पड़ा था।

हालात सुधरने के कारण अब 12वीं क्लास की ओपन स्कूल प्रणाली, प्रदर्शन सुधार और अन्य विषय कैटगरी के उन परीक्षार्थियों जिनका नतीजा अभी तक ऐलान नहीं किया गया, 26 अक्तूबर 2020 से 11 नवंबर 2020 और 12वीं क्लास की सप्लीमैंटरी, प्रदर्शन सुधार और अन्य विषय की परीक्षा 26 अक्तूबर 2020 से 17 नवंबर 2020 तक शिक्षा बोर्ड की तरफ से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर करवाई जायेगी।

इन परीक्षाओं के साथ-साथ साल 2004 से 12वीं और 10वीं क्लास को दिए गए गोल्डन चांस के अधीन अपियर होने वाले परीक्षार्थियों की भी परीक्षा होगी। परीक्षा का समय प्रातःकाल 11.00 से 2.15 बजे तक का होगा। परीक्षा और डेटशीट के संबंध में पूरी जानकारी बोर्ड की वैबसाइट पर भी उपलब्ध है। 

Tania pathak