आज से लागू होने वाली नई बिजली दरों को लेकर रैगुलेटरी कमीशन का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 10:17 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब स्टेट इलैक्ट्रिसिटी रैगुलेटरी कमीशन ने जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव के मद्देनजर नई बिजली दरों को लागू होने से एक दिन पहले रोक लगा दी है। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद नई बिजली दरें लागू होने का रास्ता साफ हो सकेगा। नए आदेश आने तक पिछले रेटों के मुताबिक टैरिफ को लागू रखा जाएगा।

रैगुलेटरी कमीशन द्वारा 31 मार्च को जारी किए गए पत्र के मुताबिक 1 अप्रैल से लागू होने वाली नई दरों पर रोक संबंधी बताया गया है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के मद्देनजर उसे बिजली दरों के लिए चल रही प्रक्रिया पर कोई आपत्ति नहीं है। यद्यपि नए टैरिफ चुनाव प्रक्रिया पूरी होने बाद लागू हो पाएंगे। चुनाव प्रक्रिया के समय दौरान सरकार की नीतियों के मुताबिक सबसिडी लागू की जाएगी। बिजली दरें वित्तीय वर्ष तक के लिए मान्य रहती हैं। इसी क्रम में पावरकॉम द्वारा वसूल की जा रही बिजली दरों के लिए निर्धारित टैरिफ वित्तीय वर्ष 2022-23 (31 मार्च) को पूरा हो गया है।

Content Writer

Vatika