कुलतार संधवां और लालजीत भुल्लर समेत 25 ''आप'' नेताओं को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 11:23 AM (IST)

तरनतारन : साल 2020 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान जिले में जहरीली शराब से हुई 100 से ज्यादा मौतों के विरोध में आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों ने जिला प्रशासन कांप्लेक्स के बाहर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इसके चलते थाना सदर तरनतारन पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ 2 मामले दर्ज किए गए थे।

इस संबंध में गुरुवार को माननीय न्यायालय में चल रहे मामले की सुनवाई के दौरान विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और अन्य विधायक मौजूद थे। इसी बीच माननीय अदालत ने एक मामले में फैसला सुनाते हुए स्पीकर संधवां, डिप्टी स्पीकर जय किशन रौड़ी, मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा समेत 25 लोगों को बरी कर दिया है, जबकि दूसरे मामले की सुनवाई के लिए 9 मई की तारीख तय की गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila