अहम खबर: आज से पंजाब में आना हुआ मुश्किल, इन शर्तों के बिना नहीं मिलेगी Entry

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 01:37 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते राज्य सरकार ने आज से पंजाब में सख़्ती कर दी है। अब से पंजाब में दाख़िल होने वाले हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी अनिवार्य कर दीं हैं, यदि उसे वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगीं हैं तो उसके पास आर.टी-पी.सी.आर. की नेगेटिव रिपोर्ट होनी अनिवार्य है। यदि उसके पास दोनों शर्तों में से एक भी नहीं है तो उसे पंजाब में दाख़िल नहीं होने दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री मुताबिक ख़ास करके हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले लोगों पर निगरानी की ज़रूरत है क्योंकि पहाड़ी राज्य में पिछले दिनों से कोविड के मरीज़ों की संख्या में एकदम बढ़ावा हुआ है। पंजाब सरकार मुताबिक पूरा टीकाकरण और आर.टी -पी.सी.आर. की नेगेटिव रिपोर्ट का नियम उन सभी पर लागू होगा, जो पंजाब में सड़क, रेल या हवाई मार्ग के द्वारा दाख़िल होंगे।

इसके अलावा पंजाब सरकार की तरफ से स्कूलों में कोविड के मामले मिलने की रिपोर्टों के बीच यह भी निर्देश दिए हैं कि पढ़ाने की इजाज़त सिर्फ़ मुकम्मल टीकाकरण वाले अध्यापकों और नॉन -टीचिंग स्टाफ, या जो हाल ही में कोविड से स्वस्थ  हुए हैं, को होगी। 
 

Content Writer

Vatika