तेजाब हमले के पीड़ितों को लेकर बड़ा फैसला, जारी हो रहा नया Notification
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 10:19 AM (IST)

चंडीगढ़ (अंकुर): पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर अब चंडीगढ़ में भी एसिड अटैक पीड़ितों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह जानकारी यू.टी. के समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव अनुराधा एस. चगती ने दी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन इस संबंध में 2 दिन के भीतर नोटिफिकेशन जारी कर देगा।
एडवोकेट एच.सी. अरोड़ा ने न्यायालय की अवमानना याचिका दायर करते हुए कहा कि उनकी जनहित याचिका का निपटारा करते हुए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने पंजाब सरकार और यू.टी. प्रशासन को हरियाणा की तर्ज पर एसिड अटैक पीड़ितों को मासिक सहायता देने के आदेश दिए थे। पंजाब सरकार ने इस योजना को लागू किया है और पीड़ितों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है, लेकिन यू.टी. प्रशासन ऐसा नहीं कर रहा है। इसके जवाब में अनुराधा एस. चगती ने सुनवाई कर रही बैंच को बताया कि एसिड अटैक पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने के लिए एक मसौदा नीति तैयार की गई है, जिसे मंजूरी के लिए भेजा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here