पंजाब कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले, इन स्कीमों को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 05:35 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लाल लकीर गांवों में संपत्ति के अधिकार के रिकॉर्ड को इकट्ठा करने के लिए  'द आबादी देह (रिकॉर्ड ऑफ राइट) नियम, 2021' को मंजूरी दी गई। इसके अलावा एस.ए.एस. नगर मोहाली में नए ब्लॉक के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। आज की बैठक में वन और वन्यजीव संरक्षण की प्रशासनिक रिपोर्ट को भी मंजूरी दी गई। इसके तहत वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए वन और वन्यजीव संरक्षण विभाग की वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है।

कैप्टन ने मोसुल (इराक) में मारे गए 27 पंजाबियों में से आठ के पारिवारिक सदस्यों के लिए 24 अक्टूबर, 2019 से 10,000 प्रति माह उनके गुजारे भत्ते के भुगतान को मंजूरी दी। पंजाब कैबिनेट ने मैडीकल लापरवाही के कारण एचआईवी पॉज़िटिव रक्त चढ़ाने के पीड़ितों को मुआवज़ा देने के लिए 'पंजाब पीड़ित मुआवजा (प्रथम संशोधन) योजना- 2017' के ड्राफ्ट अधिसूचना को भी मंजूरी दी। इस बैठक में फसल विविधीकरण कार्यक्रम को बढ़ावा देकर राज्य में कृषि-व्यवसाय और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए पंजाब एग्रो जूस लिमिटेड (पीएजेएल) के पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ मिल जाने को मंज़ूरी दे दी है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News