जेल में बंदियों के पास में मोबाइल व प्रतिबंधित सामान पहुंचने को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 08:09 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): ताजपुर रोड की सैंट्रल जेल में मोबाईल और प्रतिबंधित सामान पहुंचाने के मामले में अब जेल स्टाफ की मिलीभगत भी सामने आने लगी है। ताजा मामले में इस अवैध सामान पहुंचाने में एक जेल वार्डन का नाम भी सामने आया है, जिसके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज की है। आरोपी की पहचान जेल वार्डन दीपक कुमार के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध हरमिन्द्र सिंह सहायक सुपरिटैंडेंट ने पुलिस को शिकायत दी है।

जिसने आरोप लगाया कि आरोपी पहले तो बंदियों से गहरी जान पहचान बनाता था फिर बाद में उनकी मांग के अनुसार उन्हें प्रतिबंधित सामान उपलब्ध करवाता था। जिस पर आरोपी पर पुलिस ने 52 प्रिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस घटनाक्रम के बाद जेल स्टाफ की कार्यप्रणाली भी शक के घेरे में आ गई है क्योंकि उक्त आरोपी जिन बंदियों को सामान सप्लाई करता था, उनकी भी पुलिस ने पहचान करके मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान बंदी गगन विज, अमनदीप सिंह, परमवीर सिंह, रुस्तम आदि के तौर पर हुई है। उक्त बंदियों से पुलिस को 4 मोबाइल, 25 जर्दे की पुड़ियां बरामद हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News