कड़ाह प्रसाद में जहर मिलाने के मामले में बड़ा खुलासा, साजिश के तहत दिया था घटना को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 12:04 PM (IST)

तरनतारन(रमन‌ चावला): शनिवार को नूरदी चौक में स्थित गुरुद्वारा भक्त नामदेव जी में बांटे गए प्रसाद में मिलाए गए जहरीले पदार्थ के कारण करीब 10 व्यक्ति बीमार हो गए थे। जिसके अंतर्गत पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रसाद को फौरैंसिक लैब के लिए भेज आगे वाली जांच शुरू कर दी गई थी। डीएसपी सिटी ने इस केस को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इन्द्रजीत सिंह और रघबीर सिंह पुतरान सुरजीत सिंह निवासी मोहल्ला टांक छाता, तरनतारन की माता शरनजीत कौर के भोग सम्बन्धित तारीख 4 जुलाई को घर में श्री सुखमनी साहब जी का पाठ रखवाया गया था। इस दौरान संगत के लिए तैयार किए गए लंगर को बांटने का प्रबंध उक्त गुरुद्वारा साहब में किया गया था। इन्द्रजीत सिंह (रिक्शा चालक) जिसका अपने भाई रघबीर सिंह के साथ झगड़ा चलता था, ने उससे बदला लेने और मकान पर कब्जा करने की नीयत के साथ कड़ाह प्रसाद में जहरीली दवा मिला दी। यह जहरीला प्रसाद जब ग्रंथी बलबीर सिंह समेत उसके पोते और अन्य ने खाया तो वह बीमार हो गए। जिनको तुरंत सरकारी अस्पताल में लेजाया गया। डीएसपी सिटी सुच्चा सिंह बल की तरफ से पूछताछ दौरान इन्द्रजीत सिंह उर्फ इंद्र ने अपना गुनाह कबूल लर लिया है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी है। 

Vaneet